
देहरादून, 29 जनवरी – उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को जनभावनाओं के अनुरूप बनाने के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बजट जनता का हो, जनता के लिए हो और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप हो। इसी उद्देश्य से वित्त विभाग ने प्रदेशवासियों से अपने बहुमूल्य सुझाव भेजने की अपील की है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने बजट निर्माण से पहले जनमत लेने की परंपरा शुरू की थी, जिसे आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी नागरिकों से राय मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी 2025 तक इच्छुक लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं। सुझाव भेजने के लिए फोन नंबर 9520820683 और ईमेल budget-uk@nic.in उपलब्ध कराए गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि जनता की भागीदारी से तैयार होने वाला बजट राज्य के संपूर्ण विकास और जनकल्याण की दिशा में एक सशक्त कदम होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सुझाव भेजने की अपील की है ताकि बजट को और अधिक प्रभावी और लोकहितकारी बनाया जा सके।