जनसमस्याथराली

देवाल में बादल फटने से भारी नुकसान

WhatsApp%2BImage%2B2019 08 09%2Bat%2B5.50.52%2BPM%2B%25281%2529

थराली से गिरीश चंदोला की रिपोर्ट
देर रात 10 बजे के आसपास देवाल के फलदियागांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है ,देवाल विकासखंड में बम्णबेरा, हरिपुर, फलदियागांव,बकरिगाड़, तलौर,पदमल्ला में कल की बारिश ग्रामीणों पर आफत बनकर आयी, कल की बारिश ने जहां पदमल्ला, हरिपुर, बम्णबेरा, तलौर में पैदल रास्ते,पुल, पेयजल लाइन, गौशालाओं और मवेशियों को लील लिया वहीं फलदियागांव में बादल फटने से कई परिवार बेघर हो गए, कल देर रात आयी आसमानी आफत में फलदियागांव में 11 मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए ,जबकि 2 मकान क्षतिग्रस्त हो गए ,इसके साथ ही 8 गौशालाएं बह गई जिसमें 2 दर्जन से अधिक मवेशी मलबे में दब गए ,इसके अलावा फलदियागांव 8 घराट भी आपदा की भेंट चढ़ गए 
फलदियागांव में बादल फटने से दो स्थानीय पुष्पा देवी उम्र 27 वर्ष और उनकी बेटी ज्योति उम्र 7 वर्ष भी अपने ही घर के साथ ही आपदा की भेंट चढ़ गए हालांकि अभी भी प्रशासन द्वारा दोनों माँ बेटी की खोज के लिए राहत एवं बचाब कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा रात्रि में ही स्थानीय प्रशासन को आपदा की सूचना दी गयी जिसपर रात्रि में ही पुलिस और राजस्व पुलिस की टीमें आपदप्रभावितो की मदद के लिए पहुंच गई, लेकिन रात्रि के अंधेरे और भारी तबाही के बीच राहत बचाव कार्य की संभावना न होने की वजह से सुबह sdrf राजस्व पुलिस ,ndrf और पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया, सुबह तड़के ही पूर्व विधायक जीतराम,कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी भी आपदप्रभावितो की सुध लेने घटनास्थल पर पहुंचे ,इसके बाद जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया और थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह भी आपदप्रभावितो को ढांढस बांधने पहुंचे 
वहीं स्थानीय प्रभावितों ने कहा कि कल देर रात आयी आसमानी आफत ने उनका सब कुछ लूट लिया ,भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही से 12 मकान जमींदोज हो गए स्थानीय प्रभावितों ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पूर्ण विस्थापित किये जाने का आश्वासन मिला है। भाजपा के युवा नेता दर्शन दानू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को विस्थापित किये जाने का आश्वासन तो मिल गया है लेकिन एक साल पहले झालिया में आई आपदप्रभावितो को अभी तक भी विस्थापित नही किया गया है जिसके चलते जिला प्रशासन की मंशा पर सवाल उठता है। आपद प्रभावितो की आप बीती ओर नुकसान का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी चमोली ने फिलहाल 2 वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आपदप्रभावितो को राजकीय एलोपैथिक, एवं राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल जैनबिष्ट  में रहने की व्यवस्था बनवाई है,इसके साथ ही जिन परिवारों के मकान बह गए हैं उन्हें 1लाख उन्नीस सौ रुपए ओर 3800 रुपये की फौरी सहायता दी गयी है साथ ही जिलाधिकारी चमोली ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के बाद प्रभावितों के स्थायी विस्थापन की कार्यवाही की जाएगी 
जिलाधिकारी चमोली ने बताया कि उनके द्वरा नुकसान का जायजा लिया गया है और तत्काल फौरी सहायता प्रभावितों को दी जा रही है जिसके बाद प्रभावितों के स्थायी विस्थापन की कार्यवाही की जाएगी।

WhatsApp%2BImage%2B2019 08 09%2Bat%2B5.50.52%2BPM

विडियो देखे- 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!