मामला दिनांक 31-03-2022 का है जब प्रातः 7:15 बजे थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि होटल उमा के पास ट्रक व बाइक सवार की टक्कर हो गई है और एक व्यक्ति घायल है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष देवप्रयाग मय फोर्स के मौके पर पहुँचे तो पाया कि वाहन संख्या UK14-CA-2181 ट्रक व मोटर साईकिल संख्या UK-08R-5740 आपस में टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रखी थी तथा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। उक्त दुर्घटना में मोटर साईकिल चालक गंभीर रूप से घायल था, जिसे आनन-फानन में प्राइवेट वाहन के माध्यम से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बागी भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। मृतक के परिजनों द्वारा कठोर कार्यवाही की मांग किए जाने पर आज दिनांक 01-04-22 को थाना देवप्रयाग पर मु0अ0सं0 – 09/22 धारा 279/304 (A) ipc पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी -पतारसी करते हुए उक्त ट्रक चालक अभियुक्त बचन सिंह को अभियोग कायमी के 03 घण्टे के अंदर बरामद करते हुए गिरफ़्तार किया गया।
➡️ नाम पता अभियुक्त
बचन सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी (48 वर्ष) ग्राम -त्यूला थाना थराली, जनपद चमोली।
➡️ पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विजय थपलियाल
2- का0 मनीष वेदवाल
3- का0 सुशील चौहान
(समस्त थाना देवप्रयाग)