उत्तराखंड पुलिसथत्यूडवाहन दुर्घटना
दुखद खबर : ख्यार्शी गांव के पास सोडी मोटर मार्ग पर सैंटरो कार दुर्घटनाग्रस्त,दो लोग घायल
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के ग्राम ख्यार्शी गांव में अंतर्गत सोडी मोटर मार्ग पर सैंटरो कार uk07dz4251 दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोग घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 8:00 बजे के लगभग बबलू अपनी सेंट्रो कार लेकर थत्यूड़ आ रहा था जो कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत है और उनके साथ सवार जगबीर मिस्त्री का कार्य करता है दोनों कार पर सवार होकर थत्यूड़ आ रहे थे कि अचानक अपने ही गांव सोडी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को खाई से निकाला और 108 एंबुलेंस सेवा के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मोहन डोगरा ने बताया कि घायलों में सोडी गांव के बबलू 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बचू व दूसरा गंभीर रूप से घायल जगबीर उम्र 44 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दीप्पा को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून भेजा गया जबकि घायल बबलू का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में ही चल रहा है।