दुःखद : धनोल्टी जौनपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेश लेखवार की माता का निधन
थत्यूड़। धनोल्टी जौनपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व हिंदुस्तान के पत्रकार रमेश लेखवार की माता का निधन सोमवार रात्रि को देहरादून के आमवाला में उनके पुत्र गिरीश लेखवार के आवास पर हुआ।
गौरतलब है कि पत्रकार रमेश लेखवार की माता रुकमणी देवी उम्र 81 वर्ष पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी जो अपने दूसरे पुत्र गिरीश लेखवार के आवास आमवाला देहरादून में रह रही थी विगत सोमवार रात्रि को 10:00 बजे के लगभग उनका देहांत हो गया। रुकमणी देवी अपने पीछे 3 पुत्र एक पुत्री से भरा परिवार छोड़ कर चली गई।
इस मौके पर धनोल्टी जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहन थपलियाल महासचिव मुकेश रावत कोषाध्यक्ष दिनेश रावत सुनील सजवाण राजीव डोभाल विजेंद्र पवार देवेंद्र बेलवाल कुलदीप नेगी तपेंद्र बेलवाल शिवांश कृष्णपाल रावत समेत सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त कर संवेदनाएं व्यक्त की।