दुःखद : टाटा इंडिगो कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर, नवनिर्वाचित प्रधान की मौत 3 लोग घायल
थत्यूड़। अगलाड़-थत्यूड़ मो0 मार्ग पर गरखेत के समीप टाटा इंडिगो कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से 01 व्यक्ति की दबने से मृत्यु हो गयी व अन्य 03 लोग घायल
जौनपुर ब्लाक के गरखेत से 1 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी से आई भारी बोल्डर पत्थर की चपेट में आने से टाटा इंडिगो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त नवनिर्वाचित प्रधान की घटनास्थल पर मौत अन्य 3 लोग घायल सूचना पर थाना थत्यूड़ पुलिस व 108 सेवा मौके पर रवाना हो गए। स्थानीय निवासी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटा इंडिगो वाहन संख्या uk07 डीके 1953 टटोर से थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में प्रधान के शपथ ग्रहण में आ रहे थे। जिसमें गरखेत से 1 किलोमीटर की दूरी पर वाहन के ऊपर भारी पत्थर आने से नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह पुत्र पंचराम उम्र 50 वर्ष ग्राम टटोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रधान मरोड़ नीतू पिता सुंदरु उम्र 19 वर्ष पुष्पा पति सुंदरू 40 वर्ष गाड़ी चालक अर्जुन सिंह पिता गुलाब 40 टटोर नैनबाग घायल हो गए घटना बुधवार सुबह 10:00 बजे के लगभग की बताई जा रही है।