उत्तराखंड ताज़ाटिहरी पुलिस

थाना थत्यूड पुलिस ने किया 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 को गिरफ्तार

थत्यूड। जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतू थाना थत्यूड पुलिस द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त हुकम सिंह पुंडीर पुत्र स्वर्गीय विद्या सिंह निवासी  ग्राम फेडी किमोड़ा व पोस्ट थत्यूड थाना थत्यूड  उम्र 52 वर्ष जनपद टिहरी गढ़वाल को 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व्हिस्की मैकडॉवेल no- 1 के साथ एप्पल गार्डन रेस्टोरेंट ग्राम रोतू की बेली के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना थत्यूड पर मु0अ0सं 02/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम- हुकम सिंह पुंडीर पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पलिस टीम-  

  1. उप निरीक्षक राहुल थापा थाना थत्यूड

2-हेड कांस्टेबल 55 मैराज आलम थाना थत्यूड

3.हेड कांस्टेबल 77 मुकेश सिलोड़ी थाना थत्यूड

4.म0का0 किरण थाना थत्यूड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!