कहने को थाना, न भवन ना मालखाना
थत्यूड़। थाना थत्यूड़ को 9 वर्ष बाद भी नही मिल पाया अपना स्थाई भवन।
ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में वर्ष 2015 में थाने की स्थापना की गई थी किंतु 9 वर्ष बाद भी थाने को अपना भवन नहीं मिल पाया। वर्तमान समय में थाना कार्यालय सिंचाई विभाग के दो कमरों के टिन शेड से संचालित हो रहा है थाना कार्यालय को अपना भवन नहीं मिलने के कारण पुलिस प्रशासन को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
कहने को तो ये थाना है, लेकिन न भवन ना मालखाना है। नतीजा पुलिसकर्मियों को जब्त सामान रखने में काफी परेशानी हो रही है।थाना अध्यक्ष थत्यूड़ विनोद कुमार ने बताया कि थाने का अपना भवन नहीं होने से मालखाना और बंदियों को हवालात में रखने की समस्या है।
साथ ही थाने में सिपाहियों को थाने में रहने की जगह नहीं होने के कारण थाने से दूर बाहर कमरा लेकर रहना पड़ता है। बरसात के समय टिन शेड में पानी टपकता रहता है जिससे महंगी सामग्री कंप्यूटर एवं सरकारी दस्तावेजों के खराब होने का भय बना रहता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ के पुराने भवन को थाना बनाने के लिए निरीक्षण किया गया, लेकिन उसके आसपास अधिकांश भूमि ग्रामीणों की है। ग्रामीण अपनी भूमि देने से इंकार कर रहे है।