उत्तराखंड सीएम के जन संपर्क अधिकारी मुलायम रावत का थत्यूड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत।
रिपोर्ट-दिनेश रावत
थत्यूड़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत उर्फ रोहित सिंह रावत का जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के दौरान जोरदार स्वागत कर नारेबाजी की गई।
सोमवार शाम को अपनी विधानसभा धनोल्टी के केंद्र बिंदु थत्यूड़ मैं पहली बार मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत उर्फ रोहित रावत के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात ब्लॉक मुख्यालय सभागार में हुई जनसभा में मुलायम सिंह रावत ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अभी से भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है और विधानसभा चुनाव में 60 प्लस का लक्ष्य प्राप्त करना है।