रिपोर्ट–गिरीश चंदोला
स्थान–थराली(चमोली)
स्थान–थराली(चमोली)
थराली। सिमलसैण मे बीर कृपा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का मंत्र उच्चारण के बीच शुभारंभ हो गया है।
मंगलवार को सिमलसैण में मुकुट पूजा के बाद बुधवार को मुनियो ने रावण के राक्षसो के अत्तयाचार से तंग आ कर सीर सागर मे श्रृण लेने के साथ ही विष्णु की स्तुति किए जाने,विष्णु भगवान द्वारा ऋषि-मुनियों को रावण के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई जाने का आश्वासन दिये जाने का मंचन किया गया। आयोजन थराली के सभासद बसंती देवी के प्रतिनिधि के रूप में संदीप रावत एवम चोंडा के प्रधान मंजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने कहां की रामलीला के आयोजन से जहां लोगो में भक्ति और आस्था बढ़ती हैं। वही हमे अपने धर्मग्रंथो की जानकारी मिलती हैं।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद चंदोला,बिशम्बर दत्त,भूवन चंदोला, सुरेंद्र फरस्वाण,नरेश, बाला दत्त ,संतोष आदि ने अतिथियों व दर्शको का स्वागत किया ।