थराली

थराली : कोरोना वायरस को लेकर नगर प्रशासन सतर्क।


थराली से गिरीश चंदोला की रिपोर्ट

IMG 20200329 WA0014

थराली नगर पंचायत भी लगातार कोरोना वायरस से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है प्रशाशनिक अमला सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वायरस को उखाड़ फेंकने के लिए सड़कों पर अपना फर्ज निभा रहा है ,नगर प्रशासन थराली लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में ब्लीचिंग का छिड़काव ,फॉगिंग मशीन से वातावरण में फैले जीवाणु विषाणु के खात्मे के लिए लगातार साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहा है ।

IMG 20200329 WA0013

इसके साथ ही नगर के अधिशासी अधिकारी बीना नेगी का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र के चारो वार्डो के पार्षदों को मास्क और सेनेटाइजर दिए गए हैं ताकि हर वार्ड तक इनका वितरण नगर पंचायत क्षेत्र के बाशिंदों तक हो सके ,उन्होंने बताया कि बाहर अन्य राज्यो से नगर पंचायत क्षेत्र में लौटने वालो पर भी नजर रखी जा रही है ,पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है कि जो कोई भी बाहरी राज्यो से अपने मूल शहर को लौटे आवश्यक रूप से ऐसे लोगो को स्वास्थ्य केंद्र थराली में भिजवाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए ,साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में दैनिक मजदूरी कर रहे मजदूरों की लिस्ट शासन ने मांगी है ,जिसे तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है ,उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में रह रहे दैनिक मजदूरों की भी हरसंभव मदद की कोशिश नगर पंचायत थराली अपने स्तर से करेगा ।

वहीं थाना थराली द्वारा भी गांव गांव शहर शहर घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाने की अपील आम जनता से की जा रही है।

थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला के नेतृत्व में हर दुकान में केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए ही सामाजिक दूरी बनाते हुये लोग खड़े हो,अनावश्यक बाहर सड़को पर  न आये इसके लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!