थराली से गिरीश चंदोला की रिपोर्ट
थराली नगर पंचायत भी लगातार कोरोना वायरस से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है प्रशाशनिक अमला सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वायरस को उखाड़ फेंकने के लिए सड़कों पर अपना फर्ज निभा रहा है ,नगर प्रशासन थराली लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में ब्लीचिंग का छिड़काव ,फॉगिंग मशीन से वातावरण में फैले जीवाणु विषाणु के खात्मे के लिए लगातार साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहा है ।
इसके साथ ही नगर के अधिशासी अधिकारी बीना नेगी का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र के चारो वार्डो के पार्षदों को मास्क और सेनेटाइजर दिए गए हैं ताकि हर वार्ड तक इनका वितरण नगर पंचायत क्षेत्र के बाशिंदों तक हो सके ,उन्होंने बताया कि बाहर अन्य राज्यो से नगर पंचायत क्षेत्र में लौटने वालो पर भी नजर रखी जा रही है ,पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है कि जो कोई भी बाहरी राज्यो से अपने मूल शहर को लौटे आवश्यक रूप से ऐसे लोगो को स्वास्थ्य केंद्र थराली में भिजवाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए ,साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में दैनिक मजदूरी कर रहे मजदूरों की लिस्ट शासन ने मांगी है ,जिसे तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है ,उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में रह रहे दैनिक मजदूरों की भी हरसंभव मदद की कोशिश नगर पंचायत थराली अपने स्तर से करेगा ।
वहीं थाना थराली द्वारा भी गांव गांव शहर शहर घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से सामाजिक दूरी बनाने की अपील आम जनता से की जा रही है।
थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला के नेतृत्व में हर दुकान में केवल आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए ही सामाजिक दूरी बनाते हुये लोग खड़े हो,अनावश्यक बाहर सड़को पर न आये इसके लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।