संवाददाता——-गिरीश चंदोला
स्थान————थराली
थराली के बाजार क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक भगवती प्रसाद रतूड़ी ने सुबह तड़के ही खाद्यान ओर सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम और एलआईयू थराली की टीम भी खाद्य निरीक्षण टीम के साथ दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक और बाजार भाव की जानकारी लेती रही ,खाद्यान निरीक्षक ने इस दौरान सभी दुकानों में खाद्यान्न की स्थिति,स्टॉक और रेट की जानकारी लेते हुए किसी भी ग्राहक से वस्तुओं का अधिक दाम न लेने की भी अपील की ,इसके साथ ही खाद्यान निरीक्षक भगवती प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि उनके द्वारा किये गए निरीक्षण में कालाबाज़ारी की कोई शिकायत अब तक नही आई है,उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी शिकायत कालाबाज़ारी की आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी साथ ही सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट दुकान के बाहर टांगने के भी निर्देश दिए गए हैं ,थराली सहित नारायणबगड़ और देवाल विकासखण्ड में थोक विक्रेता हल्द्वानी मंडी से खाद्यान और सब्जियां लाकर आपूर्ति बहाल करते हैं लेकिन पास बनने की सही जानकारी न होने के चलते कई थोक विक्रेता अपने वाहनों के पास न बन पाने की वजह से हल्द्वानी से राशन और सब्जियां नही ला पा रहे हैं ,हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मालवाहनों के लिए पास जारी किए जा रहे हैं और किसी भी तरह थराली देवाल ,नारायणबगड़ क्षेत्र में खाद्यान्न संकट उत्पन्न न हो इसके लिए अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रशासन पास जारी कर खाद्यान आपूर्ति बहाल करने में जुटा है।
यहां एक बड़ी असमंजस की स्थिति ये बन सकती है कि पहाड़ो में अभी तक इस वायरस के संक्रमण का कोई केस नही आया है और लोग पहाड़ो में खुद को महफूज मानकर घरों में ही लॉकडाउन हैं ऐसे में हल्द्वानी मंडी से रसद आपूर्ति के लिए वाहन चालकों को मैदानों के इस सफर से भय जरूर सता रहा है ,हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी बजी दशा में थराली और आसपास के विकासखण्डों में किसी तरह का खाद्यान संकट नही आने दिया जाएगा ।