गिरीश चंदोला
थराली
थराली
थराली।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणामों में की गई त्रुटि पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। छात्रों द्वारा सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी मे इस बात को लेकर छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंक अपना विरोध दर्ज किया है। बाद में छात्रों ने उपजिलाधिकारी थराली को पत्र भेजा , जिसमें कहा गया है कि परीक्षा नियंत्रक कुलपति द्वारा परीक्षा परिणाम बीएससी प्रथम वर्ष के प्रथम व द्वितीय सेमिस्टर के अंक एवं अंको का योग गलत है, विषयों में 23 अंक प्राप्त होने पर अभ्यर्थी को पास किया गया है। जबकि 28 अंक प्राप्त होने के बावजूद अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। कई छात्रों को महाविद्यालय द्वारा आंतरिक परीक्षा में दिए गए अंक विश्वविद्यालय द्वारा अंक तालिका में नहीं जोड़े गए हैं। पत्र में पुनर्मूल्यांकन की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र परीक्षा परिणामों में विश्वविद्यालय स्तर पर हुई गलती को ठीक नहीं किया जाता है तो छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
पत्र पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन चंदोला, रोशनी परिहार, हीरा ,लक्ष्मी रावत, रोशनी एवं पूनम दानू के हस्ताक्षर हैं।
विद्यालय प्राचार्य डॉ अब्दुल साहिब खान का कहना है। छात्रों के अंकों में गड़बड़ियां हुई है। इस सम्बन्ध में विश्व विद्यालय को पत्राचार भेजा गया है।जल्द की समस्या का समाधान हो जायेगा