उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
थत्यूड व्यापार मण्डल चुनाव मे अकबीर पंवार अध्यक्ष व विक्रम चौहान बने महामन्त्री
👉महामन्त्री पद पर कुछ समय तक बनी तनातनी
थत्यूड़। शिव मन्दिर थत्यूड मे आयोजित उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव मे अकबीर पंवार को अध्यक्ष , विक्रम सिहं चौहान को महामन्त्री व राकेश सजवाण को निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाया गया |
व्यापार मण्डल के इस चुनाव मे अकवीर पंवार को निर्विरोध अध्यक्ष बनने के बाद महामन्त्री पद पर कुछ समय तक तनातनी बनी वही चुनाव कमेटी व वरिष्ठ जनो के सुजाव के बाद महामन्त्री पर दोनो दावेदार नन्दकिशोर नौटियाल व विक्रम सिहं चौहान को लक्की ड्रा के माध्यम से निर्वाचित होने पर सहमति बनी |
लक्की ड्रॉ मे ढाणा बाजार के व्यवसायी विक्रम सिहं चौहान विजयी रहे |
जिसके बाद चुनाव अधिकारी संसार सिहं राणा व व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष महावीर सजवाण ने अध्यक्ष, महामन्त्री व कोषाध्यक्ष पद पर घोषणा की |
साथ ही एक सप्ताह के भीतर पुरी कार्यकारणी बनाने के निर्देश भी दिए |
इस चुनाव मे उद्योग व्यापार मण्डल थत्यूड के समस्त व्यापारियों ने बढ चड कर भागेदारी की |
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अकवीर पंवार , महामन्त्री विक्रम चौहान व कोषाध्यक्ष राकेश सजवाण ने बताया की उनके द्वारा लगातार सभी व्यापारियों को साथ लेकर व्यापार व व्यापारी हितो हेतु कार्य किया जाएगा |
नवनिर्वाचित पदाधिकारी के स्वागत में व्यापारियों द्वारा शिव मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए ढाणा बाजार तक ढोल नगाड़ों के साथ भव्य रूप से स्वागत कर विजय जुलूस निकाला गया।