
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के ग्राम बंगसील में बीते शनिवार रात बंगशील देवलसारी आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा लंबे अंतराल के बाद रामलीला का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का शुभारंभ थत्यूड़ रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र असवाल और दीपक मेलवान ने किया। पहले ही दिन की लीला में कैलाश पर्वत की शोभा और श्रवण कुमार की करुण कथा ने दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला में श्रवण कुमार का मार्मिक दृश्य, जिसमें वे अपने अंधे माता-पिता को पानी पिलाने नदी किनारे जाते हैं और भूलवश राजा दशरथ के बाण से घायल हो जाते हैं, ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दशरथ को श्राप देने का प्रसंग सुनकर लोग भावुक हुए और कथा की गहराई में डूब गए।
रामलीला समिति के अध्यक्ष विजेंद्र पवार ने बताया कि 20 वर्षों बाद इस आयोजन ने ग्रामवासियों में उत्साह का संचार किया है और लोगों की श्रद्धा फिर से जुड़ गई है। इस विशेष अवसर पर निर्देशक कमल किशोर नौटियाल, उपाध्यक्ष महावीर राणा, चंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष जगत सिंह राणा, प्रेम सिंह राणा, दिलमणि गौड़, प्रधान जयदेव गौड, संचालक सुनील सजवान, मुनीम प्रधान, मुसद्दीलाल सहित कई श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे।