जौनपुर ब्लॉक सभागार में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के प्रधान संगठन का चुनाव संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट-फास्ट खबर 24 न्यूज
थत्यूड़- टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान संगठन की नवनिर्वाचित समिति का चयन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान बंगलों की काण्डी के सुंदर सिंह रावत को प्रधान संगठन का अध्यक्ष व महासचिव विनीत लेखवार व श्रीपाल रावत को चुना गया। इसके साथ साथ अनेक ग्राम प्रधानों को कार्यकारिणी में अनेक पदों पर जिम्मा दिया गया,जिसमें सभी ग्राम प्रधानों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
साथ ही सभी ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया है। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों में जो भी समस्याएं सामने आ रही है उसको लेकर संगठन ने कहा कि हम जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी तक अपनी बात को पहुँचाने का कार्य करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों के विकास हेतु अनेक प्रकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जायेगा।