थत्यूड

थत्यूड़ -सिंजल गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौके पर मौत

FB IMG 1582884441140

थत्यूड। विकासखंड जौनपुर के ग्राम भाल अगिन्डा मोटर मार्ग में देर रात 11:00 बजे के लगभग गाड़ी संख्या uk07 एबी 0718 बरात लेकर उत्तरकाशी डुंडा के टिपरी गई थी वहां से बरात छोड़ने के बाद सिजल गांव का गाड़ी चालक सुमेर सिंह उम्र 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भाव सिंह नेगी की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें गाड़ी चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई थाना अध्यक्ष किशनलाल टम्टा ने बताया कि गाड़ी भाल अगिन्डा मोटर मार्केट के सिंजल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें मात्र वाहन चालक सुमेर सिंह बैठा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थाना अध्यक्ष किशनलाल टम्टा को सूचना मिलने पर अपने टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जिसमें सुनील रावत मनोज लोकेंद्र भूपेंद्र कमलेश आदि लोग मौजूद थे और मृतक का पोस्टमार्टम थत्यूड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!