मंदिर में भक्तों ने कतारों में लग भोले के दर्शन किए। महिलाएं, पुरुष व बच्चों में जलाभिषेक के लिए गजब का उत्साह रहा
थत्यूड़। सावन मास के अंतिम सोमवार पर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के प्राचीन शिव मंदिर में प्रातः 6:00 बजे से ही शिवालय में जलाभिषेक के लिए भक्त उमड़े दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लग गई। हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। विधिवत पूजन सामग्री के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में भक्तों ने कतारों में लग भोले के दर्शन किए। महिलाएं, पुरुष व बच्चों में जलाभिषेक के लिए गजब का उत्साह रहा। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। भक्तों ने बेलपत्र, अक्षत, फूल, दूध, घी, दही, शहद समेत अन्य पूजन सामग्री के साथ पूजन अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर ग्राम सभा पापरा के लोगों के द्वारा मंदिर में भंडारा भी लगाया गया जिसमें दिनेश चमोली ने अपने स्वर्गीय चाचा मुन्नालाल चमोली व अपने पिता स्वर्गीय जयानंद चमोली की पुण्यतिथि में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।