उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

थत्यूड़ में संदिग्ध परिस्थतियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

AVvXsEi6J 1CQvY7gZ1n9MLMZI V02W6AC4iRt eEloTPWhRC613qHLdkMQY0 zWEIu0hgufR9A4jfQ3IXmhEN8oiT5aqcccy h9 8Z EVu2OT0kuWnsmEu7Bkk Wddb9Ji1jfml6ZA71GrtmywKHg3zT39wYsjxxo0vYAdA2f1zRd7t pGF0Hr y6qDEtI A=s320

थत्यूड़। बीते एक सप्ताह से लापता चल रहे थत्यूड़ के सूक्तियाणा बाजार निवासी एक युवक का शव पेड़ से संदिग्ध परिस्थतियों में लटका हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को रस्सी से निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मसूरी भेजा दिया है। बता दें कि बीती 28 फरवरी से थत्यूड़ के सूक्तियांणा बाजार निवासी विपुल पुंडीर (19) पुत्र निर्मला देवी घर से गायब चल रहा था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने 1 मार्च को थत्यूड़ थाना में दर्ज कराई थी।

यह भी
पड़े :     

➧➧उत्ताराखंड: स्थानीय लोग व स्कूली छात्र- छात्राएं जान हथेली पर रखकर अगलाड नदी को पार करने को मजबूर

जिसमें बताया कि उनका पुत्र बगैर बताए कहीं चला गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। रविवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक शव संदिग्ध परिस्थिति में थत्यूड़-कैम्पटी मोटर मार्ग थापला गांव के निकट पेड़ से लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई दीपिका तिवारी शव को पेड़ से नीचे निकाला। उसके बाद सीएचसी थत्यूड़ ले जाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई दीपिका ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार भी था। वह घर में बताया था कि स्कूल जाता है, लेकिन उसका स्कूल में दाखिला नहीं था। घटना से युवक के घर में मातम पसारा हुआ है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!