थत्यूड़ में वनाग्नि से कैसे हो सुरक्षा नामक विषय पर गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
- जल व जंगल एक मात्र वह सुरक्षा कवच है जिसको सुरक्षित रखकर हम अपने पर्यायवरण को संतुलित रखने का काम कर सकते है : पंवार
थत्यूड़। वनाग्नि से सुरक्षा को लेकर मसूरी वन प्रभाग की ओर से जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस साल जिस तरह से गर्मी पड़ रही है वह वन विभाग समेत शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए महज सरकार पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। इसमें जन सहभागिता जरूरी है। वन हमारी आजीविका और पर्यावरण के सबसे बड़े साधन हैं।
मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में आयोजित गोष्ठी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने शुभारंभ किया। वन विभाग के अधिकारियों और वन सरपंचों ने विधायक पंवार का चुनाव जीतने पर अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि वनों की सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। बदलते परिवेश को देखते हुए जल और जंगल एक मात्र सुरक्षा कवच है, जिसको सुरक्षित रखकर पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं। डीएफओ कहकशां नसीम ने कहा कि अगले तीन-चार माह विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने सभी नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से वनाग्नि से बचाने में सहयोग की अपील की। प्रमुख सीता रावत और पूर्व प्रमुख गीता रावत ने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए जन सहभागिता की जरूरत है। वन सरंपचों ने विधायक को समस्याओं का मांग पत्र दिया। जिस पर उन्होंने सरकार के स्तर से कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर वन सरपंच राजेंद्र कोहली, रेंज अधिकारी देवलसारी आलोकी, अनूप राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, प्रताप पंवार, जिपंस सनबीर बेलवाल, देवेंद्र चमोली, चंद्र सिंह रावत, विजेंद्र पंवार, जयेंद्र बिजल्वाण, जगमोहन बिष्ट, रतनमणि गौड़, कृपाल रावत, सोबत सिंह रावत मौजूद थे।