रिपोर्ट—मुकेश रावत धनोल्टी
थत्यूड़। राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ में मेरु पहाड़ मेरी संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक व मैराथन दौड़ एवं कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत व जौनपुर महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया इस अवसर पर मैराथन दौड़ बालक वर्ग में रजत रांगड़ क्यारी प्रथम आदित्य रावत क्यारकुली द्वितीय अंकित असवाल ठक्कर कुदाऊँ तृतीय बालिका वर्ग में एकता पवार डिगोन प्रथम अंबिका असवाल कीमोड़ा द्वितीय रंजना अलमस तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने कहा कि हमें पूरी मेहनत ईमानदारी व लगन के साथ अपना कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि मेरु पहाड़ मेरे संस्कृति ट्रस्ट के द्वारा क्षेत्र में यह पहला कार्यक्रम है जिसमें किसानों व मैराथन दौड़ के छात्र-छात्राओं व सांस्कृतिक दलो के कलाकारों का सम्मान किया गया उन्होंने कहा कि हमें अपनी लोक संस्कृति को जीवित रखना चाहिए। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ की प्रयोगशाला लैब बनाने की घोषणा की और इंटर कॉलेज में टीन शेड निर्माण के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर जौनपुर की स्वर कोकिला रेशमा शाह ने कई गढ़वाली जौनपुरी व जौनसारी गीतों से लोगों को नाचने पर मजबूर किया तो वही युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले मनोज सागर माही जौनपुर फिल्म्स महिपाल पंवार देवेंद्र पंवार के द्वारा भी रंगारंग जौनसारी गानों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम रावत ने जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में एस के सहगल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल अभिलाष कुमार गजेंद्र असवाल जयपाल केरवाण शांति प्रसाद गौड़ अमित असवाल मेरु पहाड़ मेरे संस्कृति के अध्यक्ष सुमन भारती विनोद रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव तिवारी दिनेश रावत सज्जन सिंह चौहान अध्यक्ष टैक्सी यूनियन अरुण गौड़ सुनील सजवाण शेर सिंह डोगरा विपुल रांगड़ आदि लोग उपस्थित थे।