Blog

थत्यूड़ में महाशिवरात्रि पर्व की धूम,मंदिर में सुबह से ही भक्तों का लगा तांता

AVvXsEgPdQMw0uaTgXqBQOoVl1jFFi3b5dUrBdJzqnWWyFfRenSCatZqHwoxQtCHvMSKlckr F87X9dLCeepweP4aIMZUcbv1S2xIuT4frTrWiFOriaJRLSccaNI HmGSpUIUMs2ALogqH6um6iiQ5WWs0HeW3YFUpJO KO3wxeZ GrbiXFVh pjph86pJj A=s320

थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रातः 5:00 बजे प्राचीन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया व्रत रखे व पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। भक्तों द्वारा देवों के देव महादेव के दरबार में भोले शंकर के जयकारे के उद्घोष से गूंज उठे सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लिया और शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक किया। साथ ही ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के निकट ढाणा रोड मार्ग पर शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर व्यापार मंडल थत्यूड़ के व्यापारी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां शिव भक्तों की  काफी भीड़ देखी गई। इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड़ मंदिर परिसर में एवं बाजार क्षेत्र में देखी गई।

देखिये वीडियो 

तहसील नैनबाग के अंतर्गत पट्टी लालूर ग्राम पंचायत भुटगांव शिव नगरी के अंतर्गत पौराणिक शिव मंदिर मैं शिवरात्रि के शुभ अवसर पर गांव वालों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने पूजा अर्चना की। पौराणिक शिव मंदिर में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर गांव वालों के साथ साथ क्षेत्र के कई श्रद्धालुओं द्वारा पौराणिक मंदिर में आकर पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं द्वारा पौराणिक शिव मंदिर में भोले महादेव को गंगा जल दूध दही पुष्प बेलपत्र धूप चंदन से अभिषेक किया गया। तथा रात्रि को गांव वालों के साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा शिव पौराणिक मंदिर में भजन का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!