थत्यूड़। जौनपुर विकासखण्ड में आयोजित थत्यूड़ भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक में मंडल के क्रियाकलापों का व्रत लेते हुये सरकार की योनाओं को जन जन तक पहुचाने का दायित्व कार्यकर्ताओं को सौंपा गया।
विकास खंड सभागार में आयोजित थत्यूड़ भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक में बतौर मुख्यवक्ता के तौर पर पहुँचे टिहरी जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने मंडल के क्रिया कलापों का व्रत लेते हुये केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुँचाने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि सगंठन की मजबूती प्रत्येक बूथ का आखरी मतदाता है जो भाजपा की रीड़ है, उन्होंने कहा कि सरकार की बहुयामी योजनाओ का लाभ सभी लाभार्थी को मिलें जिसके लिये भाजपा के हर कार्यकर्ता को काम करना होगा,कार्य समिति में मंडल के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुये संगठन की एकता व मजबूती बनाये रखने पर जोर दिया।
बैठक में ब्लाक प्रमुख सीता रावत, मंडलध्यक्ष हीरामणि गौड़, कौर सिंह पंवार, मीरा सकलानी , बीरेंद्र राणा ,सनबीर बेलवाल, पृथ्बी सिंह रावत, मीडिया प्रमुख बिजेंद्र सिंह पंवार, सोबत रावत, चन्द्र सिंह रावत, पाल सिंह मेहर, अजयपाल पंवार, कृपाल सिंह रावत, जनक बिष्ट, जयेन्द्र बिजल्वाण, मंडल उपपाध्यक्ष जयप्रकाश नौटियाल जयपाल कैरवाण , रमन रावत,महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा, किसान मोर्चा आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।