उत्तराखंड पुलिसथत्यूडवाहन दुर्घटना
थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय गेट से 100 मीटर आगे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।
थत्यूड़। थाना थत्यूड़ के अंतर्गत मुख्य बाजार थत्यूड़ से एक किलोमीटर की दूरी पर ब्लॉक मुख्यालय के गेट से 100 मीटर आगे थत्यूड़ बंगशील मोटर मार्ग पर बाइक सवार युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना अध्यक्ष थत्यूड़ शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक दीपराज नौटियाल उम्र 25 वर्ष पुत्र खेमराज नौटियाल ग्राम मोलधार थत्यूड़ से अपने घर जा रहा था जो कि थत्यूड़ बंगशील मोटर मार्ग में ब्लॉक मुख्यालय के गेट से 100 मीटर आगे बाइक तेज गति से अनियंत्रित होकर रपट गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को 108 सेवा के माध्यम से सीएचसी थत्यूड़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।