थत्यूड़। शिव मार्केट के
पास पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा
है। जहां एक ओर पानी की किल्लत को लेकर
लोग जल संस्थान विभाग से पानी की किल्लत कम करने की गुहार लगा रहे है तो दूसरी ओर
विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बह
रहा है।
जौनपुर ब्लाक मुख्यालय के
मुख्य बाजार थत्यूड़ में शिव मार्केट के पास जल संस्थान के पाइप लाइन लीकेज होने के
कारण अधिकांश पानी सड़क के किनारे गिर रहा है एक और गर्मियों के मौसम में बाजार
क्षेत्र कि कुछ कलोनियों में पानी की किल्लत बनी रहती है तो वही जल संस्थान की
लापरवाही से पानी सड़कों पर गिर रहा है।
सरकार पानी के संरक्षण के
लिए जगह जगह अनेकों प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों की
लापरवाही के चलते पानी का दुरुपयोग हो रहा है। इस संबंध में जल संस्थान के जेई
रवित शाह का कहना है कि जल्द ही लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा।