विधायक प्रीतम सिंह पंवार एचपी गैस एजेंसी का उद्घाटन करते हुये
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में एचपी एलपीजी गैस एजेंसी का क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने उद्घाटन किया जिसमें उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत गुड्डी देवी ग्राम खेड़ा सुनीता ग्राम पापरा मल्ला सुमित्रा देवी ग्राम पापरा तल्ला भड्डू देवी पापरा तल्ला मनीषा देवी मैड
तल्ला आदि लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण किए इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए तभी यह योजनाएं साकार हो सकती है गैस एजेंसी के निदेशक राजेश कुकरेती विजय थपलियाल मोहन चमोली सोबत रावत विक्रम सिंह रावत राम प्रकाश भट्ट सुरेश चौहान उज्जैनी शशिकांत गौड़ सुनील चमोली नरेश चमोली हीरामणि गौड़ शैलेंद्र उनियाल आदि कई लोग उपस्थित थे।