जनसमस्या

त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की हवा निकालती थराली – घाट मोटर मार्ग पर बने गड्ढे

बदहाल सड़क

WhatsApp%2BImage%2B2020 02 23%2Bat%2B1.17.30%2BPM
स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली : थराली घाट लाइफ लाइन कहे जाने वाली सड़क इन दिनों हादसे को न्योता दे रही है सड़कों पर बने गड्ढे सड़क किनारे सेफ्टी लाइन ना होने के चलते स्थिति दयनीय बनी हुई है
चमोली  जिले दूरस्थ क्षेत्र थराली – घाट मोटरमार्ग ,जहां थराली से घाट को जाने वाली सड़क रुईसान में पिछले कई सालों से अटकी पड़ी है यही नही थराली से रुईसान तक पहुंची सड़क भी इतनी बदहाल बनी हुई है कि आये दिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है सड़क की कम चौड़ाई और सड़क पर बने गड्ढे इस सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए मुश्किलों का सबब बने हुए हैं।
WhatsApp%2BImage%2B2020 02 23%2Bat%2B1.17.31%2BPM
थराली से सोल घाटी को जोड़ने वाली इस सड़क से इस घाटी के 16 गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं और रोजमर्रा की जरूरतों और तहसील, ब्लॉक संबंधी कार्यो के लिए सैकड़ो ग्रामीण रोजाना इस मार्ग से जान हथेली पर रखकर आवाजाही करते हैं ,सड़क पर कतिपय जगह ऐसे डेंजर जोन बने हुए हैं जहां पर पहले भी हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन अभी भी इन हादसों से सबक नही ले पाया है सड़क आरटीओ पास भी नही है बावजूद इसके धड़ल्ले से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहती है गत दिनों भारत गैस के सिलेंडर वितरण करने सोल घाटी को जा रहा वाहन सड़क की बदहाली के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो चला, खड़ी चढ़ाई ,उबड़ खाबड़ सड़क पर भारत गैस की गाड़ी बमुश्किल 25 सिलेंडरों का वजन उठाकर भी आगे न बढ़ सकी,और खिसकते हुए वापस सड़क किनारे रखे बड़े बड़े बोल्डरों से जा टकरा बैठी ,ड्राइवर ने सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा लिया वरना सिलेंडरों से भरा वाहन अगर सड़क पर ही पलट जाता तो सिलेंडरों के ब्लास्ट होने का भी खतरा था 
मोटरमार्ग लोकनिर्माण विभाग के पास है लेकिन पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों की शिकायतों और ऐसे कई  हादसों  के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत का कार्य संतोषजनक तरीके से नही करा सका ,हालांकि इन सबके बीच ग्रामीणों के लिए सुखद खबर ये भी है कि फिलहाल सड़क पर पीएमजेएसवाई  विभाग की ओर से  थराली से 10 किमी तक के लिए सड़क मरम्मत के टेंडर लग चुके हैं और मार्च से काम शुरू होने की उम्मीद भी है लेकिन आरटीओ से सड़क पास न होने की वजह से यहां फर्राटा भरने वाले वाहनों की यदि कोई दुर्घटना भी होती है तो परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार प्रभावित मुआवजे का तक हकदार नही रह जाता ऐसे में जरूरत है जल्द से जल्द इस मोटरमार्ग का सुधारीकरण ओर परिवहन विभाग द्वारा इस सड़क को पास करने की जो अब तक नही हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!