संवाददाता——- भगवान सिंह
तेज रफ्तार ट्रक ने 10वीं की छात्रा को रौंद दिया छात्रा की मौके पर ही मौत
ब्रेकिंग न्यूज। देहरादून से आज एक दुखद खबर आई है। तेज रफ्तार ट्रक ने 10वीं की छात्रा को रौंद दिया और छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तो जैसे बवाल ही कट गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। उसी वक्त वहां भीड़ पहुंची और बच्ची के शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा था और जाम की स्थिति बन गई। इस बीच वहां पुलिस पहुंची और भीड़ को खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये हादसा शिमला बाइपास रोड पर बड़ोवाला गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक छात्रा रतनपुर गांव की रहने वाली थी। वो 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। सुबह ही छात्रा अपने चाचा के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। जब छात्रा स्कूल के सामने उतरी तो हाहाकार मच गया। दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। मौके पर ही छात्रा की मौत हुई तो ड्राइवर डांपर छोड़कर मौके से भाग निकला।
शव सड़क पर रखकर हंगामा
फरार डंपर चालक को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर खूब पीटा। चालक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। लोगों का आरोप है कि इस रूट पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही डंपर चलते हैं। ऐसे में किसने उस डंपर को सड़क पर उतारने की इजाजत दी ? पुलिस पर भी बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया गया है।