उत्तराखंड

तीन युवको की पश्चिमी नयार नदी में डूबने से मौत

संवाददाता भगवान सिंह

IMG 20190501 WA0021

पौड़ी। पौड़ी जनपद के पैठाणी क्षेत्र में तीन युवको की पश्चिमी नयार नदी में डूबने से मौत हो गयी ये तीनो युवक खिर्शु क्षेत्र से अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ पैठाणी घूमने आये थे इनमे प्रदीप नवीन और गुरदेव नाम के तीन युवक नयार नदी में नहाने उतरे और नयार नदी के तेज़ बहाव में बह गए, दरअसल आज मौसम खराब होने से रुक रुक कर हो रही बारिश से नयार नदी का बहाव भी अचानक से काफी तेज़ हो गया जिसका अनुमान तीनो युवक नही लगा पाये और इसमें बहते चले गए वहीँ घटना की सूचना युवको के साथ घूमने आये 4 दोस्तों से पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगो को दी जिसके बाद स्थानीय लोगो के साथ मिलकर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन काफी देर तक नदी में डूबे युवको का कोई सुराग नही लगा वहीँ काफी देर बाद तीन युवको के शव पुलिस को नदी के किनारे पड़े मिले ये तीनो युवक खिर्शु क्षेत्र के ग्वाड गांव के रहने वाले हैं  पुलिस ने तीन युवको के मौत की खबर इनके परिजनो को युवको के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया। मृतकों की शिनाख्त गुरुदेव सिंह (23 वर्ष) पुत्र ठाकुर सिंह, नवीन सिंह (23) पुत्र जगमोहन सिंह, प्रदीप पुत्र (22 वर्ष)बलवीर सिंह निवासी ग्वाड़ गांव, खिर्सू के रूप में हुई है। गुरुदेव सेना का जवान था, जबकि अन्य दोनों प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। हादसे का पता चलने के बाद से उनके गांव में शोक की लहर है। पैठाणी थाने के एसआइ रविंद्र सिंह ने बताया कि तीनों इन दिनों पैठाणी गांव में आयोजित मेले में शामिल होने के लिए छुट्टी आए हुए थे।
                      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!