- शुद्ध वातावरण देवदार की ठंडी छांव हर एक मुसाफिर को करती है आनंदित
जहां पर तितलियों की करीब शो प्रजातियां पाई जाती है। यहां की तितलियां प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां का शुद्ध वातावरण देवदार की ठंडी छांव हर एक मुसाफिर को आनंदित करती है तितलियों के अलावा यहां पर 100 से अधिक पक्षियों के प्रजाति पाई जाती है। देवलसारी पर्यटक स्थल अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है जहां पर कई प्रकार की जड़ी बूटियां देवदार जैसे बहुमूल्य पेड़ पौधे पाए जाते हैं जिनके दीदार के लिए पर्यावरण विशेषज्ञ शोधकर्ता स्कूली छात्र छात्राएं व पर्यावरण प्रेमी समय-समय पर आते रहते हैं। यहां की जैव विविधता को जानने व तितलियों की प्रजातियों के संरक्षण को लेकर देवलसारी पर्यटन संरक्षण एवं विकास समिति ने पहली बार यहां पर 2018 में तितली महोत्सव की शुरुआत की है। 2019 में भी यहां पर तितली महोत्सव का आयोजन हुआ जिसके बाद कोविड-19 के चलते 2 वर्षों तक तितली महोत्सव नहीं हो पाया। समिति की ओर से 4 जून को तितली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसका प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें महोत्सव के दौरान 5 किलोमीटर पैदल ट्रैक भी किया जाएगा।