थत्यूड़। बुधवार को शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी इंटर कालेज पुजार गांव खेल मैदान में तीन दिवसीय शीतकालीन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जौनपुर सीता रावत विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य आशा रावत प्रधानाचार्य स्थल संयोजक अनिल विष्ट ने दीप प्रज्वलित व संस्कृति कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ।
इस अवसर पर तीन दिनों से शीतकालीन ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जौनपुर ब्लाक के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। साथ ही वृक्षमानव विश्वेश्वर दत सकलानी व अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी चैंपियन ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलो में प्रतिभाग करने को कहा और सकलाना में पहली बार इस आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में जिला संयोजक विनोद नेगी, ब्लाक संयोजक देवेन्द्र रावत सकलाना जन सरोकार समिति अध्यक्ष अशोक राज उनियाल सचिव विनोद उनियाल शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष धनवीर रावत मंत्री मदन संरक्षक पी डी जौनपुरी शरद चद बडोनी मोहन सेमवाल ब्लाक उपाध्यक्ष हिमानी संयुक्त मंत्री सुनीता राणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा सकलानी, अखिलेश उनियाल सामाजसेवी अनुसूया प्रसाद उनियाल ग़ौरव तिवारी गम्भीर सिंह नेगी प्रधान वंदना उनियाल भूपेंद्र मनवाल, सैनिक संगठन गोपाल सकलानी बचन सिंह नकोटी विजेन्द्र सिंह व्याम शिक्षिका बबीता ऐठानी अतुल रमोला ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल कार्यक्रम सचालक कमलेश सकलानी समस्त जौनपुर ब्लाक व्याम शिक्षक प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।