राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में पौधारोपण कार्यक्रम, उपजिलाधिकारी सहित अभिभावक संघ के पदाधिकारी रहे शामिल
विद्यालय परिसर में हरियाली का संकल्प

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी) – पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनोल्टी की उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने अभिभावक संघ (पीटीए) पदाधिकारियों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।
विविध प्रजातियों के पौधे लगाए
इको क्लब प्रभारी मदन मोहन सेमवाल ने जानकारी दी कि विद्यालय परिसर में अब तक 24 पौधे सुरक्षित और हरे-भरे रूप से जीवित हैं। इस अवसर पर रुद्राक्ष, तेजपत्ता, अनार, आम, अमरूद, चीकू, अखरोट, बांज, कटहल और मालू जैसे फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में परिसर हरियाली और समृद्धि का प्रतीक बनेगा।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
पौधारोपण कार्यक्रम में अभिभावक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रावत, प्राचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, हरीभजन सिंह पवार, हरि ओम रावत, रिटायर्ड कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट, अमरनाथ नैथानी, भोला दत्त सेमल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एसडीएम ने दिया संदेश
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धनोल्टी मंजू राजपूत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां विद्यालय परिसर हरियाली से आच्छादित होगा, वहीं विद्यार्थियों और समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।