मसूरी

तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

AVvXsEhFQaXUambFGN6y071mKGjAxv2XHIRWI8ITfP6brw0 nPMrfXLCYm5JaKtQ kHwFdTH0hFxDdhkbU4bf8K98gzjpFGUa8q74BS h9ZfdgiMqEO1MI5pH 4nKwHHgwKC7JFaJynq FPh2Kk89T1TpSFbmWGNq7fNYv1Lzt1CgbCO CvlsF D0roVp 6OKA=s320

मसूरी के क्यारकुली गांव के पास दोबाना गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दोबाना गांव में  मछली तालाब के किनारे खेलते समय दो मासूम भाईयों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार, बच्चों के पिता तालाब के पास स्थित फार्म हाउस में नौकरी करते हैं। सोमवार को वह काम पर गए थे। उनके साथ उनके 7 साल और 4 साल के दोनों बेटे भी चले गए। बताया जा रहा है दोनों भाई तालाब के पास खेल रहे थे जिसमें से 4 साल के विमल का पैर फिसल कर तालाब में गिर गया उसको बचाने के लिये 7 साल का विनोद अपने भाई को तालाब से निकालने की कोशिश करते हुए वह भी तालाब में जा गिरा। वहां आसपास कोई नही होने के कारण दोनों तालाब में रह गए वह डूबने से दोनों की मौत हो गई। ग्रामीण ने बताया कि कुछ देर बाद तालाब में एक बच्चा देखा गया जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वह आन्न फान्न में दोनों बच्चों को तालाब से निकालकर भट्टा गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  

👇यह भी पड़े :———

➧➧थत्यूड़ युवा महोत्सव मे छात्रो व महिला युवक मंगल दलो ने किया प्रतिभाग

आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉक्टर निधि गुरुंग ने बताया कि जब तक बच्चों को लाया गया दोनों की मौत हो चुकी थी। मसूरी सीओ नरेन्द्र पंत और कोतवाल मसूरी गिरीश चन्द्र शर्मा घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची और घटना की जांच में जुट गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था परन्तु बच्चों के परिजनों ने पोस्टमार्टम न किये जाने को लेकर उप जिलाधिकारी से अनुमति ली गई है जिसके बाद कानूनी कागजी कार्यवाही करते हुए बच्चों के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के पिता विशाल पुनः पुत्र लोक बहादुर द्वारा दिए गए पत्र में पुलिस से घटना को लेकर कोई कार्यवाही ना किये जाने की बात की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!