रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड। श्रवण लीला के साथ रामलीला का शुभारंभ ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड के रामलीला मैदान में प्रारंभ हुआ पहले दिन की लीला में श्रवण कुमार के द्वारा अपने अंधे माता पिता के लिए प्यास लगने पर पानी लाना और राजा दशरथ के द्वारा शिकार की तलाश में शब्द भेदी बाण छोड़े जाने से श्रवण कुमार को लगता है जिसे श्रवण कुमार वहीं पर घायल होकर गिर पड़ते हैं।
इसके पश्चात उनकी मृत्यु हो जाती है श्रवण कुमार के माता-पिता को जब यह समाचार मिलता है तो वह पानी नहीं पीते हैं और राजा दशरथ को श्राप देते हैं। कि जिस प्रकार हम अपने पुत्र वियोग में अपने प्राण त्याग कर रहे हैं उसी प्रकार आप भी पुत्र वियोग में मारे जाओगे।
इस अवसर पर दशरथ के पात्र राम प्रकाश भट्ट सुमंत मुनीम दास श्रवण कुमार कौस्तुक असवाल बने। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र असवाल ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला में कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने की अपील सभी दर्शकों से की गयी।