मंगलवार को तहसील कार्यालय सभागार धनोल्टी में उपजिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर कुल 12 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें 02 तहसील स्तर, 01 विधुत वितरण खण्ड नई टिहरी, 01 पेयजल निगम चम्बा, 04 लोक निर्माण विभाग थत्यूड, 02 जल संस्थान नई टिहरी, 02 वन क्षेत्राधिकारी थत्यूड की प्राप्त हुयी है।
मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जिसमें 01 तहसील स्तर, 02 वन क्षेत्राधिकारी थत्यूड, 01 लोक निर्माण विभाग थत्यूड से सम्बन्धित थी। विधुत वितरण खण्ड, जल संस्थान से कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही उक्त शिकायतों तथा विगत माह के तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह भीतर निस्तारण के निर्देश दिये गये है।