गिरीश चंदोला( थराली)
थराली। तहसील क्षेत्र के गुडम स्टेट मे बादल फटने की घटना से तीन आवासीय भवन व तीन गोशालाओं के छतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। तलवाड़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 2:00 बजे के आसपास गुडम स्टेट के पास बादल फटने की घटना
हुई है जिसमें आनंद सिंह के दो आवासीय भवन एवं एक गौशाला, देवली देवी की एक आवासीय भवन ओर एक गौशाला ,मौली देवी का एक गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने की आवाज सुन लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। बाद में ग्रामीणों ने गौशाला में दबे मवेशियों को निकाला । इसी आपाधापी में आनंद सिंह एवं देवली देवी को चोटें भी आ गई। घटना की सूचना पर प्रातः तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ , राजस्व निरीक्षक तलवाड़ी विनोद कुमार एवं चौकी प्रभारी ग्वालदम आशीष रवियाल घटनास्थल पर पहुंचे बाद में थाना प्रभारी थराली सुभाष घटनास्थल पर पहुंचे।
इस पर उपजिलाधिकारी के एस नेगी बताया कि घटना स्तर पर तहसीलदार और राजस्व उपनिरीक्षक टीम घटना स्थल पर भेजी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।