संवाददाता-भगवान सिंह
केदारनाथ यात्रा पर आये 2 तीर्थ यात्रियों की तबीयत बिगड़ने से मौत
पौड़ी | केदारनाथ यात्रा पर आये 2 तीर्थ यात्रियों की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी है, बृहस्पतिवार
दोपहर को स्वरूपी देवी पत्नी जगदीश निवासी पुरानी बस्ती छोटी चौपड़ जयपुर राजस्थान उम्र 62 वर्ष की केदारनाथ मंदिर दर्शन के उपरांत अचानक तबियत ख़राब होने लगी, जिस पर वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा यात्री को कंडी की व्यवस्था कर सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल पहुँचाया गया, ऑक्सीजन कम होने के कारण महिला यात्री की तबियत बिगड़ती गयी और कुछ ही समय मे महिला की मृत्यु हो गयी, महिला यात्री के शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया और परिजनों द्वारा इनका पोस्टमार्टम ना करवाने की जिलाधिकारी से अनुमति ली गयी. जिसके बाद पार्थिव शरीर को हेली सेवा के जरिए फाटा पहुंचाया गया वहीं दूसरी ओर विजय लक्ष्मी पत्नी केदार शर्मा निवासी मानसरोवर शिप्रा मार्ग थाना मानसरोवर जयपुर राजस्थान उम्र 74 वर्ष की केदारनाथ दर्शन के समय मंदिर के अंदर अचानक तबियत ख़राब होने लगी, इस पर उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा यात्री को सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल केदारनाथ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स द्वारा यात्री को मृत घोषित कर दिया गया |