Blog

डीडीहाट नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल की पहल |

हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है | 

%25E0%25A4%25A1%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A1%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A7%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B7%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%259A%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AB%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25B2

संवाददाता—-प्रदीप महरा

हम सबको देंगे_रोजगार।
हर घर घर रोजगार
ना रहेगा कोई_बेरोजगार
नगरपालिका डीडीहाट

डीडीहाट। डीडीहाट नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने आज बताया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन के पश्चात लॉकडाउन की अवधि 3 मई 2020 तक बड़ा दी गई है। मै इस लॉकडाउन का पूर्ण समर्थन करती हूं और समस्त नगरवासियों व प्रदेशवासियों को भी इसका पालन करने हेतु निवेदन भी करती हूं।

साथ ही हम देंगे रोजगार।
घर घर रोजगार।
कोई ना रहेगा लाकडाउन में_बेरोजगार – के तहत एक नई मुहिम का शुभारंभ दिनांक 16-4-2020 से करने जा रही हूं। मै समस्त नगरपालिका की माताओं, बहनों और युवा वर्ग से निवेदन करना चाहती हूं कि इस मुहिम में बड़ चढ कर अपनी सहभागिता दे।
%25E0%25A4%25A1%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A1%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A7%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B7%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%259A%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AB%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25B2%2B%252C%252C%252C%252C


हम सबको देंगे रोजगार।
हर घर घर_रोजगार
ना रहेगा कोई_बेरोजगार
नगरपालिका डीडीहाट द्वारा उपरोक्त लॉक डाउन में रोजगार  योजना 16-04-2020 से  शुरू की जा रही है।जिसमें होम मेड मास्क का निर्माण गृह उद्योग के रूप में किया जाएगा।

जो भी इस रोजगार से जुड़ना चाहता है कृपया अपने वार्डो के वोलेंटियर से संपर्क कर अपने आपको रजिस्टर्ड करे।

नगर के सभी 7 वार्डो के वॉलंटियर की सूची कल तक आपके सम्मुख दे दी जाएगी।

नगरपालिका डीडीहाट द्वारा फ्री में हैंडमेड मास्क का रा- मेटीरियल आपको दिया जाएगा।

आपके द्वारा घर बैठकर प्रति दिन मैक्सिमम 50 पीस प्रति परिवार हैंड मेड मास्क का निर्माण किया जाएगा।

नगरपालिका डीडीहाट इन मास्को को 10 रुपया प्रति पीस के हिसाब से आपसे खरीदेगी, और सम्पूर्ण प्रदेश या नगर में जहां भी मास्को की आवश्यकता होगी उन तक पहुंचने का काम करेगी।

समस्त नगरवासियों से निवेदन है कि जो भी इस रोजगार को अपनाना चाहता है। कृपया वोलिएंटर या मुझसे सीधा संपर्क कर सकता है ।

नगरपालिका डीडीहाट होममेड मास्क को आगे कुल लागत रेट  प्रति पीस के हिसाब से संपूर्ण नगर,जिले,और प्रदेश में जहां भी जरूरत होगी उनको उपलब्ध कराया जाएगा।

आइए इस मुहिम में बड़ चढ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करिए।तथा डीडीहाट नगर का नाम पूरे देश और राज्य में लॉकडाउनगृहउद्योग के रूप में नई पहचान दिलाए।

अधिक जानकारी हेतु आप मुझसे और वोलेंटियर से निसंकोच संपर्क कर सकते है।कल आपके सम्मुख वोलेंटियर की लिस्ट और उनके मोबाइल नंबर दे दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!