Blog

डीएम डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न

IMG 20220808 WA0036

अतिरिक्त भू-अर्जन प्रस्ताव की सूची रेलवे अधिकारियों को उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के वी.सी. कक्ष नई टिहरी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सहायक एसएलएओ को निर्देशित किया कि परियोजना के अन्तर्गत भूमि अर्जन प्रतिकर का विवरण यथा कुल पात्र परिवार, अब तक शैड्यूल-प् एवं शैड्यूल-प्प् से कुल लाभान्वित परिवार, लम्बित प्रकरण कारण सहित एक्सेल सीट पर उपलब्ध करायें। कहा कि प्रथम चरण में पांच गांवों का विवरण तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम अटाली में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना हेतु अर्जित अतिरिक्त भू-अर्जन प्रस्ताव की सूची रेलवे अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा रेलवे अधिकारियों को मौके पर जांच कर सूची को फाइनल करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा बागेश्वर मंदिर से बागेश्वर गांव तक सीसी मार्ग तथा चतुर्थ भागेश्वर में एनएच रोड़ से श्मशान घाट तक सीसी मार्ग के लम्बित कार्य दिसम्बर, 2022 तक कर लिये जायंेगें।

अपर जिलाधिकारी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना से नैथाणा में प्रभावित परिवारों की संख्या, प्रभावित परिवारों के सापेक्ष अब तक शैड्यूल-प् एवं शैड्यूल-प्प् में दिया गया भूमि प्रतिकर और शेष धनराशि की जानकारी दी गई। बताया नैथाणा में 210 पात्र व्यक्तियों को शैड्यूल-प् के अन्तर्गत तथा 63 पात्र व्यक्तियों को शैड्यूल-प्प् में भूमि प्रतिकर दे दिया गया है। आरवीएनल अधिकारियों द्वारा नैथाणा, रानीहाट, मलेथा, लक्ष्मोली और अटाली गांव के पात्र व्यक्तियों की सूची प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई।

बैठक मंे अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, आरवीएनएल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सहायक एसएलएओ बीना सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!