- निकाय में चालान की दो साल की तुलनात्मक
रिपोर्ट उपलब्ध कराएं
डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक
लेकर अब तक की प्रगति पूछी। उन्होंने डीएफओ टिहरी वन प्रभाग वीके सिंह को निर्देश
दिए कि सभी निकायों की ओर से अवैध कूड़ा निस्तारण को लेकर किए गए चालान और छापामारी
की दो सालों की गुतलनात्मक रिपोर्ट प्राप्त कर लें।
शुक्रवार को वर्चुअली आयोजित बैठक में डीएम इवा
ने समिति की पिछली बैठक में उठाए मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने एसडीएम देवप्रयाग
सोनिया पंत को शहर के शांता नाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
दिए। ईओ मुनिकीरेती तनवीर मारवाह ने बताया मुनिकीरेती क्षेत्र में 2630 और तपोवन
क्षेत्र में 226 भवनों के सीवर संयोजन की डीपीआर शासन को भेजी है। देवप्रयाग के ईओ
बलवंत बिष्ट ने बताया कि खुले में शौच के 34 चालान कर 39 हजार,
प्लास्टिक बैन में 131 चालान कर 40800,
खुले में कूड़ा फेंकने पर 20 चालान कर 19500
रूपये की धनराशि वसूल की है। कांपेक्टर्स से अब तक निकाय को 178700 रूपये की
धनराशि की आय हुई है। ईओ कीर्तिनगर रोशन पुंडीर ने बताया कि खुले में शौच के 40
चालान कर 24800, प्लास्टिक बैन में 51
चालान कर 23900, खुले में कूड़े फेंकने पर
40 चालान कर 24800 की धनराशि वसूल की है।