थत्यूड : मसूरी धनोल्टी मार्ग पर मसराना के निकट ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की दंपति द्वारा जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस को शिकायत कर ग्रामीणों की जमीन कबजाने वाले के खिलाफ करवाई करने की मांग की गई । मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बबीता सजवान ने बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर बाहर से आकर लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है और कई बार शिकायत करने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
वहीं ग्रामीण महेन्द्र सजवान का कहना है उनके द्वारा इस मामले में आला अधिकारियों को भी लिखित रूप में शिकायत की गई है और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में भी अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत की गई है लेकिन इस पर अब तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है । उन्होंने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन हैं जिन पर बाहरी भू-माफियाओं की नजरें हैं और ग्रामीणों की जमीनों पर अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।