टिहरी गढ़वाल

डाकघरों के माध्यम से अब गांव-गांव मिलेंगी विधिक सेवाएं

 

post office 1462351459

विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर डाकघर कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

नई टिहरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और डाक विभाग ने आपसी समन्वय बनाकर जिले के सभी 261 डाकघरों में विधिक सेवा एवं सहायता क्लीनिक स्थापित करने की पहल शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आम व्यक्ति को विधिक सेवाएं मुहैय्या करवाने के लिए यह सार्थक पहल साबित हो सकती है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज अशोक कुमार ने बताया कि डाकघर कर्मियों को प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत डाककर्मी गांव-गांव में लोगों को विधिक सेवाएं दे सकेंगे। रविवार को जिला बार सभागार में प्रभारी जिला जज विनोद कुमार बर्मन और मुख्य डाकघर अधीक्षक केएस चौहान ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले के 262 डाकघरों में विधिक सेवा व सहायता क्लीनिक स्थापित होने से जरूरतमंद व्यक्ति निकटतम डाकघर में जाकर विधिक सेवाओं के लिए आवेदन दे सकेंगे। जिसका उद्देश्य आमजन को नि:शुल्क विधिक सेवाएं देना है। प्राधिकरण के सचिव ने प्रशिक्षण में व्यवहारिक जानकारी दी। बताया कि पहले दिन 100 डाकघर कर्मियों ने शिरकत की। डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष बहुगुणा, विमल कैंतुरा ने मोबाइल लीगल एंड सर्विस एप को संचालित करने का प्रशिक्षण दिया। कहा कि कोई भी समस्या होने पर प्राधिकरण कार्यालय को अवगत कराया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!