नई टिहरी। हरिद्वार से रेत लेकर नरेंद्रनगर आ रहा एक डंपर शनिवार रात को ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर गुजराडा बैंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुघर्टना में डंपर परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर में सवार वाहन चालक और उसका छोटा भाईघायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
नरेंद्रनगर के थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि शनिवार रात करी पौने 2 बजे के लगभग डंपर संख्या यूके 08 सीए-7222 बुग्गावाला हरिद्वार से रेत-बालू लेकर नरेंद्रनगर आ रहा था था। लेकिन गुजराडा बैंड के समीप बैक करते समय ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस दुर्घटना में डंपर परिचालक बंदरजूड बुग्गावाला हरिद्वार निवासी सावेज (16) पुत्र ईरशान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक मुकरम (26) पुत्र कलन और उसका छोटा भाई आजम (24) निवासी बंदरजूड बुग्गावाला हरिद्वार घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।