संवाददाता-भगवान सिंह
श्रीनगर – गोपेश्वर से 35 एनसीसी कैडेट को लेकर टिहरी जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा श्रीनगर से पहले डैम के पास हुआ है। हादसे में कई छात्र घायल हुए हैं.
मंगलवार को श्रीनगर के पास स्थित डैम साइड पर भीषण बस हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि गोपेश्वर से एनसीसी कैम्प 35 बच्चों को लेकर बस टिहरी जा रही थी.बस ड्राइवर ने बताया कि एक बाइक चालक जो गलत तरीके से बाइक को चला रहा था, उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई.इस हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाकी बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं. सभी घायल बच्चों को तत्काल अन्य यात्रियों द्वारा अपने-अपने वाहनों से प्रथम उपचार हेतु नजदीक स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।




