टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में बीती रात रात्रि में हुई तेज बरसात के कारण प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई
दीवार टूटने से कमरे में सोये उनके दो बच्चे मलबे की चपेट में आने से दब गए।
मलबे में दबे बच्चों को राजस्व उपनिरीक्षक पुलिस सत्यों व स्थानीय लोगों द्वारा मलबे से निकाला गया।
दोनों बच्चों को phc सत्यों पहुंचाया गया जिन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया
मृतक
कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष
ईशान रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष