मसूरी में टिहरी बाईपास लक्ष्मणपूरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के उप जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि देर रात को नशे की हालत में चालक कार चला रहा था कि लक्ष्मणपूरी अंडा खेत के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक द्वारा अत्यधिक शराब पीने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। उन्होंने कहा कि कार में सवार दोनों युवक को हल्की चोट आई थी जिनको पास के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया ।वहीं यह दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले है वह मसूरी घूमने के लिये आये थे। उन्होंने बताया कि मोड पर कार अनियंत्रित हो गई थी जिस वजह से पूरा हादसा पेश आया है वह घटना की जांच की जा रही है।