स्थान——नैनबाग
संवाददाता——-राजीव डोभाल
संवाददाता——-राजीव डोभाल
क्यारी से नैनबाग की ओर आ रही अल्टो कार अबोव के समीप नियंत्रण होने गहरी खाई में गिर कर यमुना नदी में जा पहुंची। वाहन में 5 लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई ,चार घायलों को स्थानीय जनता द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग लाया गया।
लुदेरा क्यारी मोटर मार्ग ऊबोव के समीप ओल्टो कार संख्या यूके 073095 अचानक अनियंत्रित होने पर लगभग 300 मी गहरी खाई मैं गिर यमुना नदी में जा गिरी। जिसमें
आशु नौटियाल ब्रहमदत्त उम्र 22 वर्ष ग्राम क्यारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में जयपाल पुत्र खजीदास उम्र 28 वर्ष, अरविन्द नौटियाल धर्मदत्त उम्र 35, निखिल नौटियाल पुत्र अर्जुन दत्त ग्राम क्यारी तहसील कालसी जिला देहरादून व
शुशील पुत्र परमान्द नौटियाल उम्र 39 वर्ष ग्राम मरोड तहसील नैनबाग टिहरी गढ़वाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग प्राथमिक उपचार को लाया गया।
शुशील नौटियाल व अरविन्द को हायर सेन्टर रैफर किया गया।