
टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया गया है। शनिवार की रात्रि में चंबा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति राकेश बेलवाल उम्र 44 वर्ष पुत्र रामानंद बेलवाल निवासी ग्राम कांडा खोली थाना नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल को कॉलेज रोड बेली चंबा से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 144 पव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट 96 पव्वे अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू बरामद हुए हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना चंबा पर मु0अ0सं0- 52/2023 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम राकेश पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1- एल एस बुटोला थानाध्यक्ष 2- अ.उ.नि. जय कुमार थाना चंबा
3- हे.का. अनिल
4- का. हरेंद्र
5- का.विजयपाल