उत्तराखंड पुलिसटिहरी गढ़वाल
टिहरी पुलिस का सराहनीय कार्य,शत्रुघन घाट पर फूल बेच रही दो नन्ही बच्चियों का स्कूल में कराया दाखिला
स्कूल में दाखिला पाकर दोनों बच्चियों व परिजनों के चेहरे पर आई मुस्कान
टिहरी। अशोक कुमार,पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत, नवनीत भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद स्तर पर अस्मिता ममगाईं सीओ ऑपरेशन/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा आज दिनांक 26.4.23 को रामझुला,लक्ष्मण झूला,नव घाट, आस्था पथ के आस पास घूमने वाले बच्चों के परिजनों से सम्पर्क कर परिजनों को बच्चो की शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देकर शत्रुघन घाट पर फूल बेच रही दो नन्ही बच्चियों कु0 साक्षी पुत्री नंदराम उम्र 9 वर्ष व कु0 श्रीदेवी पुत्री नंदराम। उम्र 6 वर्ष नि0 शीशम झाड़ी मुनि की रेती, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है का दाखिला दाखिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारा स्रोत मुनि की रेती में कक्षा 01 में करवाया गया है । स्कूल में दाखिला पाकर दोनों बच्चियों व परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आई और परिजनों द्वारा टेहरी पुलिस के इस सराहनीय कार्य के पुलिस का धन्यवाद किया।