उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

जौनपुर रेंज में वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार राणा के स्थानांतरण पर समस्त स्टाफ दी भावभीनी विदाई

Picsart 22 08 07 13 58 16 473

थत्यूड़। मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज में वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात अनूप कुमार राणा का देहरादून वन प्रभाग में स्थानांतरण होने पर उनके अधिनस्थ स्टाफ, ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी विदाई दी। 

इस अवसर पर उनके विदाई सम्मान समारोह में डीड्स धनोल्टी ईको पार्क के सचिव मनोज उनियाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। डीड्स धनोल्टी ईको पार्क के कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह नेगी ने वन क्षेत्राधिकारी को सरल स्वभाव, सज्जन एवं कुशल अधिकारी बताया। 

Picsart 22 08 07 13 59 10 809

उनके कार्यकाल में किसी भी कार्मिक ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की असुविधा  नही हुई। इसका अंदाजा इस प्रकार से लगाया जा सकता है कि उनके स्थानांतरण को स्थगित करने हेतु वृहद स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा भरपूर प्रयास किया गया था। परंतु स्थानांतरण होना एक राजकीय प्रक्रिया है जिससे हर कार्मिक को गुजरना ही पड़ता है। 

अनूप कुमार राणा द्वारा जौनपुर रेंज का समस्त चार्ज गंभीर सिंह धमान्दा निवर्तमान वन क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया। इस विदाई सम्मान समारोह में विभागीय स्टाफ के साथ साथ पूर्व वन पंचायत सरपंच चमन सिंह रावत, राजा वन पंचायत सरपंच प्रतिनिधि, शूरवीर सिंह ग्राम-बान्सी आदि विभिन्न लोग सम्मिलित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!